Online Paise Kaise Kamaye ? पैसे कैसे कमाएं ?

क्या आप जानते हैं आजकल ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना बहुत आसान और फायदेमंद तरीका है क्योंकि इसमें आपको Job की तरह 7 से 8 घंटे सातों दिन काम नहीं करना पड़ता और ना ही रोज की भाग दौड़ करनी पड़ती है, आप इसे अपने समय अनुसार और वह भी घर बैठे महीने के हजार से लाखों रुपए कमा सकते हैं ऑनलाइन काम करके !
Content's Table
Toggleकभी ना कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की Online Paise Kaise Kamaye ? या फिर किसी दूसरे को ऑनलाइन पैसा कमाते हुए आपने भी सोचा होगा की क्या मैं भी ऑनलाइन पैसे कमा सकता हूं ? तो आप भी यह जानना चाहते हैं की Online Paise Kaise Kamaye तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा !
# Online Paise Kaise Kamaye 2024 – ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठकर पैसे कमा सकता है इसके लिए आपको मोबाइल फोन या एक लैपटॉप की जरूरत पड़ती है और साथ ही आपके पास एक अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ! ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप महीने के हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं !
जैसे:- Blogging से, ऑनलाइन टीचिंग से, YouTube चैनल से, सोशल मीडिया से, वेबसाइट बनाकर, डिजिटल/ इंटरनेट मार्केटिंग से, कंटेंट राइटिंग, आदि से आप ऑनलाइन दो से तीन घंटे काम कर के महीने के हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं
Note: आगे बढ़ने से पहले मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं कि इस पोस्ट में कही गई बातें झूठ नहीं है अगर देखा जाए तो आज इस इंटरनेट के माध्यम से इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने से लाखों करोड़ों लोग ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं तो अगर आप भी इस पोस्ट में बताई जा रही बातों को अप्लाई करके आगे बढ़ते हैं तो आप भी घर बैठे इस इंटरनेट के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं !
#1- Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Blogging इस डिजिटल दुनिया में करियर बनाने का एक शानदार तरीका है और अच्छे पैसे कमाने का भी ! यह इंटरनेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और दिन-ब-दिन इसकी पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है Blogging से पैसे कमाना और लोगों से अपनी जानकारी और विचारों को शेयर करने का एक शानदार माध्यम है !
ब्लॉक को लिखने और पोस्ट करने के लिए आप कुछ पॉपुलर वेबसाइट या प्लेटफार्म जैसे ब्लॉगर, वर्डप्रेस, टंबलर आदि जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर उसे पर ब्लॉग पोस्ट कर सकते हैं !
जब आपने एक बार अपना ब्लॉक बनाकर इन प्लेटफार्म पर कुछ अलग अलग आर्टिकल बनाकर डाल दिए हैं तो फिर लोग आपके ब्लॉक पर आना शुरू हो जाते हैं और जैसे ही आपके ब्लॉक पर ट्रैफिक यानी कि लोग बढ़ाना शुरू हो जाते हैं तो इसके बाद आप गूगल ऐडसेंस, Affiliate मार्केटिंग, स्पॉन्सर पोस्ट, गेस्ट पोस्ट आदि के माध्यम से हजार से लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं !
#2 YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
YouTube से पैसे कमाना बहुत ही आसान है YouTube पर उस Topic पर काम करना चाहिए जिसमें आपको मजा आता है जो आपका पैशन है और जो चीज आप अच्छे से कर सकते हैं जैसे की डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, टीचिंग, कॉमेडी, मोटिवेशनल लेक्चर, शायरी, etc. जो भी आपकी पसंद है उसे पर एक वीडियो बनाएं और YouTube पर डालें !
चैनल पर Subscriber बढ़ाने से आपको और भी फायदा होगा क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके चैनल को देखेंगे उतना ही आपकी इनकम बढ़ेगी!
YouTube बहुत ही ज्यादा फेमस और पापुलर वीडियो सर्च इंजन है रोज 122 मिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और दुनिया भर में हर दिन एक बिलियन घंटे का कंटेंट देखा जाता है इससे यह साबित होता है कि YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, गूगल के बाद !
लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि YouTube से पैसे कैसे मिलते हैं ? जब आप YouTube पर रेगुलर बेस पर अपने Topic से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते रहते हैं और जब आपका Subscriber बेस अच्छा खासा हो जाता है तो उसे वीडियो के शुरू होने से पहले आपको एक एडवर्टाइजमेंट दिखाई जाती है जिसे हम ऐडसेंस कहते हैं और जो अधिकतर युटुब का मेंन इनकम सोर्स होता है !
इसके अलावा YouTube से पैसे कमाने के लिए और भी कई तरीके हैं जिनमें से कुछ में आपको YouTube पर या वीडियो निर्माता होने की आवश्यकता नहीं है जैसे की Affiliate मार्केटिंग और स्पॉन्सर्ड वीडियो से भी पैसे कमा सकते हैं !
इन विभिन्न उपायों का सही समय पर सही तरीके से इस्तेमाल करके आप अपने YouTube चैनल से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं!
इसके लिए या महत्वपूर्ण है कि आपका कंटेंट यूनीक एंड इंटरेस्टिंग हो ताकि लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए आकर्षित हो ! सही कैटिगरी, ठीक से टैग्स जोड़ना और अपनी वेबसाइट का लिंक शामिल करके आप अपने वीडियो को और भी रैंकेबल कर सकते हैं इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो को प्रमोट करना भी आपको अधिक Subscriber प्राप्त करने में मदद कर सकता है , Reddit, Pinterest, Facebook, twitter, जैसे चैनलों पर अपनी वीडियो को शेयर करने से आपकी वीडियो वायरल हो सकती है और आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं !
Recent Posts
#3 Affiliate Marketing से इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
Affiliate मार्केटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत ही ! अट्रैक्टिव तरीका है इसमें ज्यादा कुछ काम नहीं करना पड़ता और इससे कमाई बहुत अच्छी होती है ! इसीलिए ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यह लोगों का सबसे ज्यादा पसंदीदा काम है !
जब आप किसी कंपनी के Product को बेचते हैं, तो उसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देती है! इसको ही Affiliate मार्केटिंग कहते हैं!
कंपनी जैसे Amazon, Flipkart, Myntra, आदि इस तरह के बहुत सारे प्लेटफार्म है, यह सब Affiliate प्रोग्राम चलते हैं, इससे कोई भी Free में जुड़ सकता है और उनके Product को प्रमोट करके पैसा कमा सकता है !
Affiliate मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है और उसके Product के Affiliate लिंक को अपने Blog, Youtube Video के Description, Social Media, etc. पर शेयर करना है !
इसके बाद जब भी कोई यूजर उसे Link पर क्लिक करके उस Product को खरीदता है, तो उस Product का Affiliate कमिशन आपको मिल जाता है, ऐसे करके आप Affiliate मार्केटिंग से महीने का 5000 से 50000 तक कमा सकते हैं कुछ लोग तो महीने का लाखों रुपया भी कमा लेते हैं !
#4 Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें?
अगर किसी आदमी में कोई खास टैलेंट है या फिर उसको कोई Skill आती है तो वह उस Skill या टैलेंट को किसी और के लिए उपयोग में लाना और उसके बदले में उसे पैसे मिलना इसे ही हम Freelancing कहते हैं अब Freelancing कई तरीके से की जा सकती है!
मेरा मतलब है चाहे कुछ भी काम हो जैसे कि Content Writing,Designing, SEO, Video Editing,Website Designing,Link Building, Thumbnail, Canva Se Graphics Designing etc. यह सब Freelancing में शामिल है !
बहुत ध्यान से समझिएगा एक व्यक्ति है जिसे बहुत अच्छी Designing आती है और एक व्यक्ति है जो उससे Designing करवाना चाहता है, तो यदि वह व्यक्ति जिसे Designing आती है दूसरे के लिए डिजाइन कर के दे सकता है और जो व्यक्ति डिजाइन करवा रहा है वह उसे उसके बदले में पैसे देगा ! इस तरीके से डिजाइनर को फायदा हुआ उसे उसके Skill के दम पर पैसे मिल गए और दूसरे व्यक्ति का काम हो गया ! इसे ही हम Freelancing कहते हैं !
तो अगर आप में भी कोई ऐसी कला है तो आप भी Freelancing करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं ! देखा जाए तो ऑलरेडी बहुत से लोग Freelancing बिजनेस कर रहे हैं और फिर लॉन्चिंग का बिजनेस आजकल इतना बढ़ गया है कि इसे बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां और Freelancing वेबसाइट भी स्थापित हो रही है !
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हमें Freelancing जॉब कहां मिलेगी ? तो इसका जवाब है कि आप अपने आसपास के लोकल लोगों के लिए कम कीजिए, इससे आपको लोकली बहुत सारे कम मिलेंगे जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं !
और दूसरा तरीका है कि आप कुछ Freelancing वेबसाइट जैसे:- Freelancer.com, Fiverr.com, Upwork.com etc. अपनी प्रोफाइल बनाकर आप लोगों को अपने Skill के बारे में बता सकते हैं और लोग आपकी प्रोफाइल पर आकर आपको आपके स्केल के बेस पर काम देंगे जिसे आप करके महीने के 15 से 20000 तक कमा सकते हैं !
- All
- Premium
- Software
- Digital Products
- Online Course
- Reels Bundle
- E Book
- Hashtag
- Prompt






#5 Canva Se Paise Kaise Kamaye
Canva एक बहुत ही बेस्ट ग्राफिक डिजाइन प्लेटफार्म है जिसमें हम सोशल मीडिया के लिए ग्राफिक और प्रेजेंटेशंस बना सकते हैं, इस ऐप का उसे करके Video Editing, Photo Designing, Logo Designing और भी बहुत सारे Graphics से रिलेटेड वर्क कर सकते हैं
आजकल के जो बड़े-बड़े YouTubers पर और Influencer से उनके युटुब थंबनेल, लोगों और पोस्ट को देखकर आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि यह लोग डिजाइन कैसे करते हैं तो ज्यादातर लोग केनवा का उसे करते हैं Canva कब फ्री और पैड वर्जन दोनों अवेलेबल है जिससे आप किसी भी वर्जन में आसानी से डिजाइन कर सकते हैं
पैसे कमाने के लिए Canva से एक ही रास्ता नहीं बल्कि कई सारे तरीके हैं लेकिन एक शर्त है कि आपको कैनवा एप का अच्छे से नॉलेज होना चाहिए अगर एक बार आप Canva के बारे में अच्छे से जान लेते हैं तो फिर यहां से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं चलिए अब देखते हैं कि Canva से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं
- Thumbnail बनाकर Canva से पैसे कमाए
- Logo Designing कर के Canva से पैसे कमाए
- Affiliate Program के द्वारा Canva से पैसे कमाए
- Canva Premium बेचकर Canva से पैसे कमाए
- Contributor Designer बनकर Canva से पैसे कमाए
- Graphic Designer बनकर Canva से पैसे कमाए
- Banner Design बनाकर Canva Se Paise Kamaye
- Quotes बनाकर Canva Se Paise Kamaye
- Fiverr के द्वारा Canva Se Paise Kamaye
- Infographic Design बनाकर Canva से पैसे कमाए
- Infographic Design बनाकर Canva से पैसे कमाए
- Etc.
उम्मीद है की आपको मेरी यह Article घर बैठे Internet Se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आई होगी। आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
ये जानकारी आपको कैसी लगी आप ये भी कमेंट करके बता सकते है , आर्टिकल को दोस्तों में share कीजिये। मैं update करता रहूँगा।
- All Posts
- attitude shayari
- Biography
- Business ideas
- courses
- Digital Products
- Earn online
- Education
- Marketing

Share love#Podcast Business Start Karke Paise Kaise Kamaye: 2025? Top 5 Easy Ways To Earn (In Hindi) क्या आप भी...

Share loveTop 7 Online Paise Kamane Wale Games 2024? A Full Guide (In Hindi) क्या आप भी Online पैसे कमाने...

Share love#Top 5 Best Paise Kamane Wali Websites? 2024: (In Hindi) क्या आपको पता है की आज के समय में...

Share loveCartoon Video से पैसे कैसे कमाएं : पैसे कमाने का आसान रास्ता cartoon video se paise kaise kamaye :...

Share love#Top 10 Paisa Kamane Wale App 2024: A Full Guide (In Hindi) तो क्या आप भी पैसा कमाने चाहते...

Share loveinstagram followers kaise badhaye पैसे कमाए | 30 दोनों में आप Instagram में 10K Followers कर सकते है इसके...

Share loveYoutube Channel Ko Monetization Kaise Kare: 2024? In 7 Best Easy Steps (In Hindi) क्या आप को पता है...

Share loveFacebook Ads Se Paise Kaise Kamaye? 2024: 5 Best आसान तरीके (In Hindi) क्या आप जानते है कि Digital...

Share love#Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? 2024: Daily Ke 1000 Kaise Kamaye? Top 7 Easy Methods क्या आप जानते है...
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.